"Bidaai" Song Video
"Bidaai" Song Info
अम्मा अब सुबह न लाएगी
बाबा को चिंता सताएगी
भाई की अठखेलियां
बहनो की नादानियाँ
लगता है के जान लेके जाएगी
मेरे मायके की खुशबु
परायी हो जाएगी
मेरे मायके की खुशबु
परायी हो जाएगी
थोड़ी ही देर में
बिदाई हो जाएगी
तेरे मायके की खुशबु
परायी हो जाएगी
झूला रे झूला
आना झूला झूलने
लाड्डो तू ना जाना
ये घर भूल के
सुना है सुना
सबको छोड़ के
लाड्डो तू ना जाना
ये घर भूल के
सहेलिओ से रोज़ मैं
कहा मिल पाऊँगी
सहेलिओ से रोज़ मैं
कहा मिल पाऊँगी
आँखों से आज ही
सब कह जाउंगी
जिस घर में हर इक बात
तुझसे है जुडी
वही पर अब तू
मेहमान बनकर आएगी
दिल भर के देख लूं कमरा मेरा
यादों से समंदर से भरा
दादी की वो थपकियाँ
दादा की वो कहानिया
लगता है कलेजा चीयर जाएगी
मेरे मायके की खुशबु
परायी हो जाएगी
मेरे मायके की खुशबु
परायी हो जाएगी
थोड़ी ही देर में
बिदाई हो जाएगी
तेरे मायके की खुशबु
परायी हो जाएगी
मेरे मायके की खुशबु
परायी हो जाएगी
झूला रे झूला
आना झूला झूलने
लाड्डो तू ना जाना
माई घर भूल के
सुना है सुना
सबको छोड़ के
लाड्डो तू ना जाना
ये घर भूल के
लाड्डो तू ना जाना
माई घर भूल के