Noor Latest Hindi song lyrics penned by Munawar Faruqui, music composed by Munawar & Charan, and sung by Munawar Faruqui from the movie Noor - Single Album.
Watch Noor Song Video
Song Name | Noor |
Singer | Munawar Faruqui |
Music | Munawar & Charan |
Lyricst | Munawar Faruqui |
Movie | Noor - Single Album |
Noor Song lyrics hindi
तुझे रखूँ मेहफ़ूज दुनिया से दूर
नखरे तेरे है मुझको कुबूल
बस तेरी ही राहें चुनू
तेरी हसी है मेरा गुरूर
तेरी आँखें जैसे नूर
मेरी रातें बेफिजूल
तू सितारों से दूर
तू कहानियों की हूर
तेरी आँखें जैसे नूर
मेरी रातें बेफिजूल
तू सितारों से दूर
तू कहानियों की हूर
तू कहानियों की हूर आसमानी
जमीन पे भी चले तेरी मनमानी
तू जचती साथ मेरे ऐसे जैसे मेरे
बदन पे हो कोई सूट अरमानी
करवानी है तेरी ही बात मेरी कलम से
तेरे बारे लिख के वो भी है दीवानी
आज़मानी है किस्मत तेरे साथ
वादा खुदा से नहीं माँगूँगा कुछ तेरे बाद
तेरी आँखें जैसे नूर
मेरी रातें बेफिजूल
तू सितारों से दूर
तू कहानियों की हूर
तेरी आँखें जैसे नूर
मेरी रातें बेफिजूल
तू सितारों से दूर
तू कहानियों की हूर
हां नायाब तुझे बाजारों में रखते नहीं
तारीफ करके तेरी शायर भी थकते नहीं
वक्त बेवक्त आते रेहते मुझे
तेरे ये खयाल पाबंद वक्त के नहीं
जो ज़ुल्फ़ें खोले वो जान पे बन आए
छुके बदन उसका मेरे हाथ कपकपाए
पिघल रहा चाँद वहाँ उसको देख
और ठंडी साँसें भरके वो यहाँ आग को जमाए, हाय
तुझे रखूँ मेहफ़ूज दुनिया से दूर
नखरे तेरे है मुझको कुबूल
बस तेरी ही राहें चुनू
तेरी हसी है मेरा गुरूर
तेरी आँखें जैसे नूर
मेरी रातें बेफिजूल
तू सितारों से दूर
तू कहानियों की हूर
तेरी आँखें जैसे नूर
मेरी रातें बेफिजूल
तू सितारों से दूर
तू कहानियों की हूर
Noor song frequently asked questions
Check all frequently asked Questions and the Answers of this questions
This Noor song is from this Noor - Single Album movie.
Munawar Faruqui is the singer of this Noor song.
This Noor Song lyrics is penned by Munawar Faruqui.