Tumhe Pyaar Karungga Itna - Tumhe Pyaar Karungga Lyrics
New Song Tumhe Pyaar Karungga Itna Sung By Lakshay Kapoor. Songwriter Is Rashmi Virag. This Song Released On VYRL Originals YouTube Chanel.
Music Video
Tumhe Pyaar Karungga Lyrics
दूर कहीं पे मैं
लेके चलूं तुमको
और वहीं पे मैं
छू के कहूँ तुमको
पल भर का नही जन्मों का है
दुनिया से अलग ये रिश्ता है
तुम्हे प्यार करूँगा मैं इतना
कोई कर ना सकेगा
जितना जो भी था
वो कह तो दिया है
कुछ तुम भी ज़रा कह दो ना
मुझे इतना यक़ीन बस दे दो
ये प्यार कभी कम हो ना
जो भी था वो कह तो दिया है
कुछ तुम भी ज़रा कह दो ना
इस दुनिया में हम तुम दोनो होंगे
ना कल बस यही सच है
लोग यहाँ आते जाते है
रह जाती बस चाहत है
इस पल मैं साथ तुम्हारे हूँ
बाकी तो अपनी क़िस्मत है
कभी दूर चला जाउ तो
आवाज़ मुझे तुम देना
जो भी था वो कह तो दिया है
कुछ तुम भी ज़रा
कह दो ना
तुम्हे प्यार करूँगा मैं इतना
कोई कर ना सकेगा जितना
ABOUT THIS SONG
Song Name | Tumhe Pyaar Karungga |
Singer | Lakshay Kapoor |
Composer | Javed-Mohsin |
Lyrics Writer | Rashmi Virag |
Music | VYRLOriginals |