Music Video
About This Song
Izhaar E Ishq Lyrics Hindi
हो...
काश तू मिले जो मुझे
संग बैठू मै बाते करूं
हर हाया से तेरी ऐ सनम
गुफ्तगु मै दो चार करूं
कहू लब से कुछ भी ना
सब बातें कह भी दूं
सिर्फ नज़रो से प्यार करूं
इजहार ए इश्क की आहट है
इजहार ए इश्क की आहट है
हल्की हल्की गर्माहाट है
तुझे छू लू मै एक बार ज़रा
पहले ही प्रहर शर्माहाट है
रूक रूक देखो बार बार
मेरा इश्क बड़ा बेफ्रिका है
रूक रूक देखो बार बार
मेरा इश्क बड़ा बेफ्रिका है
आ रंग दूं तस्वीर तेरी
तेरा अक्स जो मुझपे उतरा है
रंग दो ना रंग दो ना
अपने ही रंग में तुम
धड़कन जो चाहे मेरी
रहना तुझी में गुम
दूरी की होना फिर सुबह
इजहार ए इश्क की आहट है
हम्म इजहार ए इश्क की आहट है
छन छन पिघले धूप धूप
चेहरे पे नूर सा निखरा है
नूर सा निखरा है
हम्म छन छन पिघले धूप धूप
चेहरे पे नूर सा निखरा है
तुझे देख खुदा भी बहक रहा
जन्नत में रंग सा बिखरा है
रह लो ना रह लो ना
सांसो में मेरे तुम
कह दो ना कह दो ना
मेरी हो मेरे तुम
बाकी लगे सब बेवजह
इजहार ए इश्क की आहट है
इजहार ए इश्क की आहट है
हल्की हल्की गर्माहाट है
तुझे छू लू मै एक बार ज़रा
पहले ही प्रहर शर्माहाट है
हो....