Music Video
About This Song
Chaand Lyrics Hindi
चांद बैठा हुआ है मेरे सामने
चांद बैठा हुआ है मेरे सामने
मेरे घर में हुई चांदनी रात है
चांद बैठा हुआ है मेरे सामने
मेरे घर में हुई चांदनी रात है
तेरा चेहरा तेरा चेहरा
तेरा चहरा इबादत है एक प्यार की
रब के हाथों लिखी
तू कोई बात है
चांद बैठा हुआ है मेरे सामने
मेरे घर में हुई चांदनी रात है
तुमको लगता है तुम हो संवरते
मगर आईना है सवरता तुम्हे देखकर
तुमको लगता है तुम हो संवरते
मगर आईना है सवरता तुम्हे देखकर
चलते फिरते चलते फिरते यू ही
तुम नही मिल गए
सौ जन्म की दुआओं सौगत है
चांद बैठा हुआ है मेरे सामने
मेरे घर में हुई चांदनी रात है
देखता हूं मै जब आसमां की तरफ
वो लकीबों के जैसे तकता है मुझे
देखता हूं मै जब आसमां की तरफ
वो लकीबों के जैसे तकता है मुझे
लाख बातें लाख बातें
लाख बातें हो अच्छी कन्हैया पर
राधा रानी में कोई बात है
चांद बैठा हुआ है मेरे सामने
मेरे घर में हुई चांदनी रात है
चांद बैठा हुआ है मेरे सामने
मेरे घर में हुई चांदनी रात है