Baraste Saawan Ki Boondein Lyrics - Stebin Ben
Presented By Zee Music Company Latest Baarish Song - Saawan Ki Boondein Sung By Stebin Ben. Songwriter and Music By Rashid Khan.
Music Video
Barsate Saawan Ki Boondein Lyrics
इनायत ऐसी हुयी मुझ पर
दुआ बन के मिला है तू
इनायत ऐसी हुयी मुझ पर
दुआ बन के मिला है तू
किये सजदे अदा रब के
मेरी चाहत का सिला है तू
असर तेरा है इस क़दर
असर तेरा है इस क़दर
बरसते सावन की बूँदें
मुझे याद आती हैं अक्सर
जो तेरे संग बिताये पल
रहेंगे याद सदा दिलबर
बरसते सावन की बूँदें
मुझे याद आती हैं अक्सर
जो तेरे संग बिताये पल
रहेंगे याद सदा दिलबर
बेचैनियों में भी चैन आया
जब से क़रीब मैंने तुझको है पाया
हो बेचैनियों में भी चैन
जब से क़रीब मैंने तुझको है पाया
मेरी सुबह है रौशन तुझसे
साथ मेरे रहना तू बनके साया
साथ मेरे रहना तू बनके साया
फिरा मैं किस तरह दर
तुझे पाने को हमसफ़र
बरसते सावन की बूँदें
मुझे याद आती हैं अक्सर
जो तेरे संग बिताये
रहेंगे याद सदा दिलबर
बरसते सावन की बूँदें
मुझे याद आती हैं अक्सर
जो तेरे संग बिताये
रहेंगे याद सदा दिलबर
About This Song
Singer - Stebin Ben
Lyrics - Rashid Khan
Music - Rashid Khan
Label - Zee Music Company