Yaad Aaye Woh Lyrics Hindi - Mohammad Ifran
Yaad Aaye Woh" is an emotionally charged and evocative musical masterpiece that takes you on a poignant journey down memory lane. With Mohammad Irfan's soul-stirring vocals, Syed Amir Hussain's heart-touching lyrics, and Rishabh Srivastava's enchanting composition, this song transcends the boundaries of time and emotion.
The lyrics penned by Syed Amir Hussain encapsulate the essence of reminiscence, love, and nostalgia. They speak to the heart and soul, triggering a flood of memories that are both bitter and sweet.
Music Video
Yaad Aaye Woh Lyrics Hindi
मै करीब आऊं जिसके
दूर हो जाए वो
लाख फिर कोशिशे करू
मिल नहीं पाए वो
लेकिन सदा याद आए वो
लेकिन सदा याद आए वो
लेकिन सदा याद आए वो
ओ..
लेकिन सदा याद आए वो
एक ही लम्हें मे
जिंदगी बदल गई
खुशियों की वो बारिशें
होते होते टल गई
है मेरी खता या
कुसूर है लकीरों का
मरहमी जो शाम थी
दर्द में वो ढल गई
कैसा है ये सिला इश्क में मिला
जिसको भी अपना कहूं
दूर हो जाए वो
लाख फिर कोशिशे करू
मिल नहीं पाए वो
लेकिन सदा याद आए वो
लेकिन सदा याद आए वो
करवां ने इश्क को
मंजिले मिलती नहीं
हा मुक्कमल हो गया
इस बात पे मेरा यकीन
उसका साथ छूटा तो
निकली है दिल से ये सदा
हा हमेशा के लिए
होता है कुछ भी नही
सब तो है जानता दिल
पर नही मानता
रूह कोजो दे सुकून दूर हो जाए वो
लाख फिर कोशिशे करू
मिल नहीं पाए वो
लेकिन सदा याद आए वो
लेकिन सदा याद आए वो
लेकिन सदा याद आए वो
लेकिन सदा याद आए वो ओ..
लेकिन सदा याद आए वो
लेकिन सदा याद आए वो ओ..
लेकिन सदा याद आए वो
लेकिन सदा याद आए वो ओ..
Watch Web series On MX Player - Roohaniyat 2
About This Song
Song - Yaad Aaye Woh
Singer - Mohammad Ifran
Lyrics - Syed Amir Hussain
Music - Rishabh Srivastava
Feature - Arjun Bijlani, Kanika Mann, Aman Verma and Smita Bansal
Label - MX Player