Shaam Lyrics Hindi - Arun Singh
Presented By Arun Singh Indie Pop Song Shaam Sung By Beautiful & Peaceful Voice Arun Singh. Written & Music Given By Arun Singh.
Music Video
Shaam Lyrics Hindi
ओ ओ ...
है शाम मेरी
तुम्हारे बिना लगती अधूरी
हुआ है मुझको क्या
ये कैसे मै कंहू
सांसे तुम्हारी छुए है
मुझको जैसे खुमारी
तू माने या ना माने
तेरा है जुनून
उड़े है देखो जुगनू प्यार के
बुलाए तुमको पास में
ना जाने क्यूं कैसे कर दू मै बयान
है दिल मे कितने सवाल है
दिल मे हमारे है जज्बात देखो तुम्हारे
तुम ही पे हम मरतें तुम ही से जीते है
ऐ शाम मेरी
तुम्हारे बिना लगती है अधूरी
हुआ है मुझको क्या ये कैसे मै ये कहूं
ओ ओ..
पलकों के तलें
मै यादे लेके चलता रहता हूं
तुम्हारे बिना एक पल ना कटें
ये कहता हूं
सुन लो ना मेरी जुबांन पे तेरा नाम रहता है
बेहोशी में भी होश में रहता हूं
उड़े है देखो जुगनू प्यार के
बुलाए तुमको पास में
ना जाने क्यूं कैसे कर दू मै बयान
है दिल मे कितने सवाल है
दिल मे हमारे है जज्बात देखो तुम्हारे
तुम ही पे हम मरतें तुम ही से जीते है
ऐ शाम मेरी
तुम्हारे बिना लगती है अधूरी
हुआ है मुझको क्या ये कैसे मै ये कहूं
ओ ओ..
About This Song
Song - Shaam
Singer - Arun Singh
Lyrics - Arun Singh
Music -Arun Singh
Label - Arun Singh