Presented By T-Series Bhakti Sagar New Devotional Song Jai Jai Jai Shanideva From Jai Jai Shanidev Bhagwan Album Sung By Narendra Chanchal. Written By Eshwar Deepak, Narendra Chanchal & Music Given By Surinder Kohli.
Music Video
Jai Jai Jai Shanideva Lyrics
हे शानिदेव महाराज
भव से पार लगा दो
हमारी बिगड़ी बना दो
हमारी बिगड़ी बना दो
हे शनिदेव महाराज
भव से पार लगा दो
हमारी बिगड़ी बना दो
हमारी बिगड़ी बना दो
जय जय जय शनिदेवा
करते हम तेरी सेवा
जय जय जय शनिदेवा
करते हम तेरी सेवा
जय जय जय शनिदेवा
करते हम तेरी सेवा
जय जय जय शनिदेवा
करते हम तेरी सेवा
सच्ची सेवा से ही मिलता
सच्ची सेवा से ही मिलता
है सुखो का मेवा
जय जय जय शनिदेवा
करते हम तेरी सेवा
वार शानिचर शनिदेव का
जो है दीप जलाता
जो है दीप जलाता
श्रद्धा भाव से पान सुपारी
की जो भेंट चढ़ाता
की जो भेंट चढ़ाता
सुख संपत्ति यश और वैभव
शानिदेव से पाता
मनवंछित फल पाता
अपना जीवन सफल बनाता
जीवन सफल बनाता
अपना जीवन सफल बनाता
कभी भी दु:ख में ना घबराए
कभी भी दु:ख में ना घबराए
शानि का नाम लेवा
जय जय जय शानिदेवा
जय जय जय शानिदेवा
करते हम तेरी सेवा
हम है दीन भिखारी भगवन
हम पे कृपा कर दो
हम पे कृपा कर दो
बीच भंवर में डोले नईया
पार हमारी कर दो
पार हमारी कर दो
सब पे कृपा करने वाले
मेरी झोली भर दो
मेरे सर पे भगवन अपना
हाथ दया का धर दो
हाथ दया का धर दो
कोई तेरे सिवा ना जग में
कोई तेरे सिवा ना जग में
अपना है हे देवा
जय जय जय शानिदेवा
करते हम तेरी सेवा
जय जय जय शानिदेवा
करते हम तेरी सेवा
तेरी भूकूटी तन जाए तो
कॉप उठे जग सारा
कॉप उठे जग सारा
धरती अम्बर सागर पर्वत
चलता तेरा इशारा
चलता तेरा इशारा
भवसागर से मुक्ति देता
दाता तेरा द्वारा
भक्तों का तुझ पर भक्तों पर
है अधिकार तुम्हारा
है अधिकार तुम्हारा
हा है अधिकार तुम्हारा
चंचल करे पुकार तेरे
चरणों में शनि देवा
जय जय जय शानिदेवा
करते हम तेरी सेवा
जय जय जय शानिदेवा
करते हम तेरी सेवा
सच्ची सेवा से ही मिलता
सच्ची सेवा से ही मिलता
है सुखो का मेवा
जय जय जय शनिदेवा
करते हम तेरी सेवा
जय जय जय शनिदेवा
करते हम तेरी सेवा
शानिदेव महाराज
भव से पार लगा दो
भव से पार लगा दो
हमारी बिगड़ी बना दो
हमारी बिगड़ी बना दो
भव से पार लगा दो
भव से पार लगा दो
हमारी बिगड़ी बना दो
भव से पार लगा दो
भव से पार लगा दो
हमारी बिगड़ी बना दो
भव से पार लगा दो
भव से पार लगा दो
हमारी बिगड़ी बना दो
भव से पार लगा दो
भव से पार लगा दो
हमारी बिगड़ी बना दो
About This Song
Song - Jai Jai Jai Shanideva
Album - Jai Jai Shanidev Bhagwan
Singer - Narendra Chanchal
Lyrics - Eshwar Deepak, Narendra Chanchal
Music - Surinder Kohli
Label - T-Series Bhakti Sagar
FAQ's Related This Song
Who Is Singer Of Jai Jai Jai Shanidev Song ?
Narendra Chanchal
When Was Released Of Jai Jai Jai Shanidev Song ?
Released On July 18, 2020.
Who Is Write Of Jai Jai Jai Shanidev Song ?
Eshwar Deepak, Narendra Chanchal