Presented By Krishan Kanhiya Mittal New Inspirational & Devotional (Bhajan) Song - Haarunga Nahi Sung By Beautiful Voice Kanhiya Mittal . Written By Kanhiya Lal Mittal & Music Given By HM Music.
Music Video
Haarunga Nahi Lyrics
जिस के साथ श्याम चलता है
वो घबराता नहीं है
और वो पुकारे श्याम को
श्याम ना आए ऐसा होता नहीं है
हार गया मै इस दुनिया से
अब तो बाबा गले लगा ले
हो हार गया मै इस दुनिया से
अब तो बाबा गले लगा ले
मै चलते - चलते अब थकने लगा हूं
मै चलते - चलते अब थकने लगा हूं
बांह पकड के मुझे चला ले
हार गया मै इस दुनिया से
अब तो बाबा गले लगा ले
जग वालों ने बडा सताया
श्याम तुम्हारी शरण मे आया
यार बहुत थे दिलदार बहुत थे
तुम जैसा ना दूजा पाया
रोते रोते हंसने लगा हूं
हंसते हंसते गले लगा ले
हार गया मै इस दुनिया से
अब तो बाबा गले लगा ले
दुनिया में दिखता अकेला
पर मेरे साथ है तेरा सायां
जिन पर तेरी कृपा हुई है
वो ही समझे तेरी ही माया
जग की माया झूठी सारी
जग माया से मुझे बचा ले
हार गया मै इस दुनिया से
अब तो बाबा गले लगा ले
घर से चला मै तेरे भरोसे
संग लेके परिवार सावंले
मेरे घर का बच्चा - बच्चा
करता है तुझे प्यार सांवले
मै निर्धन हूं मुरली वाले
इस निर्धन से प्यार निभा ले
हार गया मै इस दुनिया से
अब तो बाबा गले लगा ले
मै चलते - चलते अब थकने लगा हूं
मै चलते - चलते अब थकने लगा हूं
बांह पकड के मुझे चला ले
हार गया मै इस दुनिया से
अब तो बाबा गले लगा ले
अब तो बाबा गले लगा ले
अब तो बाबा गले लगा ले
अब तो बाबा गले लगा ले
About This Song
Song - Haarunga Nahi
Singer - Kanhiya Mittal
Lyrics - Kanhiya Lal Mittal
Music - HM Music
Feature - Aditya Giri & Shivani Verma & Adyant Bharti
Label - Krishan Kanhiya Mittal