Barsaat Ka Mausam Aaya Lyrics Hindi - Ritik Chouhan
Presented By HeartBeatz Music New Baarish Song - Barsaat Ka Mausam Aaya, Sung By Beautiful Voice Ritik Chouhan. Written & Music Given By Ritik Chouhan . Video Featuring is Sara Khan & Ankit Bathla.
Music Video
Barsaat Ka Mausam Aaya Lyrics Hindi
हो जब ये बूंदे बरसती है
दिल से तेरा ज्रिक करती है
हो जब ये बूंदे बरसती है
दिल से तेरा ज्रिक करती है
तुझको देखने को आंखे
फिर से इतना तरसती है
ज़रा पास बुला लो सनम
गले से लगा लेना
बरसात का मौसम आया
मुझे अपना बना लेना
कभी खुद से जुदा ना करना
सीने से लगा लेना
बरसात के मौसम आया
मुझे अपना बना लेना
ओ कभी खुद से जुदा ना करना
सीने से लगा लेना
राहों पे खड़ा हूं बस तेरे इंतजार मे
हर पल रहता हूं डूबा बस तेरे प्यार में
ओ.. राहों पे खड़ा हूं बस तेरे इंतजार में
हर पल रहता हूं डूबा बस तेरे ही प्यार में
जो मुझसे ना हो सका ये खुदा
आसमां से करा दे
इस भीगाी बारिश में मुझको
यारे का दीदार करा दे
ज़रा पास बुला लो सनम
गले से लगा लेना
बरसात का मौसम आया
मुझे अपना बना लेना
कभी खुद से जुदा ना करना
सीने से लगा लेना
बरसात का मौसम आया
मुझे अपना बना लेना
कभी खुद से जुदा ना करना
सीने से लगा लेना
तू इश्क है मेरा मेरी जन्नत तू
रब से जो मांगी मन्नत तू
मै सजदा तेरा करता रहूं
हर लम्हा तेरा बन के रहूं
तू इश्क है मेरा मेरी जन्नत तू
रब से जो मांगी मन्नत तू
मै सजदा तेरा करता रहूं
हर लम्हा तेरा बन के रहूं
About This Song
Song - Barsaat Ka Mausam Aaya
Singer - Ritik Chouhan
Lyrics - Ritik Chouhan
Music - Ritik Chouhan
Feature - Sara Khan & Ankit Bathla
Label - HeartBeatz Music
More From New Lyrics Me
newlyricsme.blogspot.com