Pyaar Karoon Lyrics - Mohammad Faiz
Pyaar Karoon Is A Song By Mohammad Faiz. Lyrics Are Penned By Himesh Reshammiya While Music Is Produced By Himesh Reshammiya . Official Music Video Is Released On Official Channel.
Pyaar Karoon Music Video
Pyaar Karoon Lyrics
जान ले तू मेरे इश्क़ की परवाज़,
सुन ले तू मेरे दिल की आवाज़
रातों को जागा करूँ,
तेरा नाम लेकर जाना,
मैं तो हूँ दीवाना तेरा,
तेरे दिल को है चुराना
मेरा दिल चाहता है,
जी भर के तुझे प्यार करूँ,
मेरा दिल चाहता है,
जी भर के तुझे प्यार करूँ
बस तेरा ही दीदार करूँ,
मेरा दिल चाहता है,
जी भर के तुझे प्यार करूँ
पहली नज़र में हो गयी,
माना मोहब्बत मुझे,
तेरी आँखो में ही लेकिन,
नज़र आए जन्नत मुझे
दूरियों का मौसम अब तो,
सहा नही जाए जाना,
मैं तो हूँ दीवाना तेरा,
तेरे दिल को है चुराना
मेरा दिल चाहता है,
जी भर के तुझे प्यार करूँ,
मेरा दिल चाहता है,
जी भर के तुझे प्यार करूँ
बस तेरा ही दीदार करूँ,
मेरा दिल चाहता है,
जी भर के तुझे प्यार करूँ
तेरा मेरा मिलना कोई,
हसीन ख्वाब से कम नही,
चाँद रात में हो जैसे,
खुशबू महकती कहीं
मेरा आसमान का तारा,
यहीं कह रहा है जाना,
मैं तो हूँ दीवाना तेरा,
तेरे दिल को है चुराना
मेरा दिल चाहता है,
जी भर के तुझे प्यार करूँ,
मेरा दिल चाहता है,
जी भर के तुझे प्यार करूँ
बस तेरा ही दीदार करूँ,
मेरा दिल चाहता है,
जी भर के तुझे प्यार करूँ
Pyaar Karoon Song Information
Song Name | Pyaar Karoon |
Film/Album | Himesh Ke Nagme |
Language | Hindi |
Singer | Mohammad Faiz |
Lyrics By | Himesh Reshammiya |
Composer | Himesh Reshammiya |
Produce By | Himesh Reshammiya |
Genre | Hindi Songs |
Release Date | Sep 23, 2022 |