ना जानें क्यूं भरोसा है लीरिक्स हिन्दी - अनिकेत शुक्ला
Na Jaane Kyun Bharosa Hai Lyrics In Hindi. New HeartBroken Song Sung By Aniket Shukla. Songwriter Is Aniket Shukla Music Given By Aniket Shukla. Music Label Is Voilà! Digi & 21 Music.
Music Video
Bharosa Hai Lyrics Hindi
कभी कोई ना उसके जैसा है
कभी सब मे दिखाई देता है
चुपचाप अलविदा उसका कहना
मुझे अब भी सुनाई देता है
सामने चला जाऊं मै
तब भी ना पहचानेगा
आंसू है बस मेरे उसे हक है मुस्कुराने का
ना जाने क्यूं
भरोसा है अब भी
उसके लौट आने का
ना जाने क्यूं
भरोसा है अब भी
उसके लौट आने का
तू हरदफा अपनी चला
बस कर
मुझे सबसे ज्यादा खला
बस कर
चीखते रहे तेरा नाम
तुने ना सुना
फिर चिख उठा मेरा गला
बस कर
सारे आम भी हम कभी ना रो पाए
क्यूकि कोई तुझपे अंगुलि ना उठाए
भर आते है आंसू आज भी आंखो में
जब भी महफिल मे तेरा है आए
हो जाने वालो को कब कोई रोक पाता है
बस ठीक नही होता है बिन बताए जाने का
ना जाने क्यूं
भरोसा है अब भी
उसके लौट आने का
ना जाने क्यूं
भरोसा है अब भी
तेरे लौट आने का
मै खुदा से झगड़ आया
क्यूं उसने लिख दी जुदाई
क्या करना है मुझको जी कर के
जब तू मेरी ही ना हो पाई
ना है दिल मे दिल मे जान है
आज कल वो इश्क कहां है
ना है दिल मे दिल मे चाह है
आज कल वो इश्क कहां है
पलको ने बहुत समझाया
मगर ये आंख नही मानी
दिन तो हंस कर गुजारा हमने
मगर ये रात नही मानी
बिस्तर की सलवटें गवाही
दे रही थी गैर की
हमने करवट बदल ली
पर ये बात नही मानी
ना जाने क्यूं भरोसा है अब भी
About This Song
Song - Bharosa Hai
Singer - Aniket Shukla & Kanha Kamboj
Lyrics - Aniket Shukla
Music - Aniket Shukla
Label - Voilà! Digi & 21 Music