Raat Akeli Lyrics Hindi - Nikhil Chandel
Presenting By Nikhil Chandel New Sad Song Raat Akeli Sung & Written By Nikhil Chandel. Music Given By A S K. Featuring Kriti Singh & Nikhil Chandel.
Music Video
Raat Akeli Lyrics Hindi
रखे थे तुने जब जिंदगी मे कदम
पाया था मैने खुशियों का एक जहां
सजाए थे हमने हुए ख्वाब अधूरे
तेरा साथ था मेरे जीने की एक वजह
अब तुम ना जिंदगी का हिस्सा
तो क्या हुआ
मेरी राते है अधूरी
तो क्या हुआ
हर रात खुद से अब ये कहती हॅू कि
अब कोई पूछेगा ना
हाल क्या हुआ
ये ना सोचा था की होगें कभी जुदा
महरमा क्यो इतना किया तो बता
रात अकेली है , जिंदगी अधूरी है
तेरे बिना सनम हो सनम
दी मुझे तूने किस खता की सजा
मुझको ये बता ओ मेरे सनम
एक पल मिली जिंदगी ने
करवट ऐसी ली
मानो बिछडा साया मेरा
अब है जिंदगी में छाई बस खामोशी
छूटा जो तुझसे यू साथ मेरा
मेरी रूह का तुझसे था
कुछ ऐसा नाता
कि जैसे माना तुझको अपना खुदा
तेरे साथ से मुकम्मल था ये जहां
बिछड़े जो हम तो अधुरा रह गया
ये ना सोचा था कि राहें होगी जुदा
महरमा क्यो किया इतना तो बता
झूठीयाने कहानिया
तेरा इश्क़ ते बेगुनहाई
ओ मुड़ जा ओ मेरे हानिया
मेरे दिल को क्यू तड़पाया
मेरे दिल को क्यू रुलया
मैनु दसड़े की कमी सी
वफा छ मेरी ते छन्ना
रात अकेली है, जिंदगी अधूरी है
तेरे बिना सनम ओ मेरे सनम
दी मुझे तुने किस खता की ये सजा
मुझको ये बता ओ मेरे सनम
About This Song
Song - Raat Akeli
Singer - Nikhil Chandel
Lyrics - Nikhil Chandel
Music - A S K
Feature - Nikhil Chandel & Kriti Singh
Label - Nikhil Chandel