Pass Aao Naa - 1 Min. Music Lyrics In Hindi
Presented New Song Pass Aao Naa Sung By Dhvni Bhanushali Written & Music By Dhavni Bhaushali , Label Is Hitz Music ( Dhavni Bhanushali ).
Pass Aao Naa Music
Pass Aao Naa Lyrics
सोचती मै हॅू
कैसे मै अब तुम को चाहू
दिल मे मेरे हो
कैसे यकीन करू
आओ ना
मेरे साथ तुम भी
ढूढू तुम्हे भी कहना यही
पास आओ ना
होना मुझे बस तुम्हारा है
पास आाओ ना
खोना मुझे तेरी ऑखो मे
ओ मेरा दिल का तुझसे इजहार है
क्या तुम्हे मुझसे भी प्यार है
मेरेे दिल का तुझसे इजहार है
क्या तुम्हे मुझसे भी प्यार है
इतना तू पास है
फिर भी क्यो दूर है
सोचू मै डूबी हू
कैसे मजबूरी है
चांदनी रातों का ख्वाब
बिन कुछ कहे मेरे दुनिया बन जाते हो
पास आओ ना
होना मुझे बस तुम्हारा है
पास आओ ना
खोना है मुझे तेरी आंखो मे