Bann Key Baarish New Song Lyrics - Altaaf Sayeed
Presenting New Song Baan Key Baarish By Songs Basket, Sung By Altaaf Sayeed Written By Anand Singh & Music Composer Is Altaaf Sayeed. New Romantic Mansoon Song.
Music Video
Bann Key Baarish Lyrics
हम्म ...
धूप की तुम हो रोशनी
मुझपे थोडा बिखरोना
मेरे दिल की इन गलियो से
तुम एक दफा गुजरो ना
नज़रो की औरो से बचा कर
दूर ले जाना है कही
तुमको अपने दिल मे छुपाकर
के हमको छुप जाना है कही
है इतनी सी गुजारिशे
मुझपे नजरे करम दो ना
बनके बारिश तुम एक दिन
मुझपे जमके बरसो ना
हो बनके बारिश तुम एक दिन
मुझपे जमके बरसों ना
तेरी मीठी - मीठी बातें
वो तन्हा रातें
बहकाए हर पल
मुझे तेरी ऑंखे
तू जब बलखा के चलती है
जब सीने मे ख्वाहिश पलती है
एक मोम जैसी पिघलती है
बस नाम मेरा अपने दिल पे
अपने सनम लिख दो ना
बनके बारिश तुम एक दिन
मुझपे जमके बरसों ना
बनके बारिश तुम एक दिन
मुझपे जमके बरसो ना
तेरे पास जो आऊँ
कही ख्वाब सजाऊ
तेरे चॉद से मुखडे को
तकता जाऊ
मेरी रूह जो सांसे बदलती है
हर सांस मे तू ही चलती है
धडकने कुछ ऐसे मचलती है
तेरे बिन अब ना संभलती है
नैना मिलाकर नैनो से
एक बार देखों ना
बनके बारिश तुम एक दिन
मुझपे जमके बरसो ना
बनके बारिश तुम एक दिन
मुझपे जमके बरसो ना
About This Song
Song - Baan Key Baarish
Singer - Altaaf Sayeed
Lyrics - Anand Singh
Music Composer - Altaaf Sayeed
Feature - Jeet Raidutt & Nikita Dobriyal
Label - Songs Basket