Udd Chala Lyrics In Hindi - Sachet Tandon
New Childhood Song Udd Chala , The Inspirational Song Udd Chala From Toolsi Das Junior Sung By Sachet Tandon & Ujjwal Kashyap, Written By Sawanand Kirkire.
Music Video
Udd Cahala Lyrics
उड़ चला बादल नया
आँधियो के दरमियान
आसमान मुट्ठी मे लिए
और जहाँ कदमों तले
सारी दिशायें सजदा करे
बहती हवाएं रुक के कहे
जुगनू ने सूरज बुझा दिया
उड़ चला बादल नया
आँधियो के दरमियान
वो जिद पे था अड्डा रे
इसे लिए उड़ा रे
उससे आंधियां तूफान
कोई भी रोक न पाया
वो खुद से था जुड़ा रे
डट के था खड़ा रे
सोच न पाया कोई
वह करके दीख लाया
ले होशला वह चल पड़ा
तिनका समंदर से लड़ा
उड़ चला बादल नया
आँधियो के दरमियान
आसमान मुट्ठी मिले
और जहाँ कदमों तले
मेरी ऊँगली थामे - थामे
कभी चलना सीखा था जिसने
मेरा हाथ था मैं वह मुझे
अब चलना सिख लए
वह ख़िलाफ़ थे जब सारे
हिम्मत से वह लड़ा रे
वह सर उठाके कैसे
जीना सबको दिखलाये
ले होशला वह चल पड़ा
तिनका समंदर से लड़ा
उड़ चला बादल नया
आँधियो के दरमियान
आसमान मुट्ठी मिले
और जहाँ कदमों तले
सारी दिशायें सजदा करे
बहती हवाएं रुक के कहे
जुगनू ने सूरज बुझा दिया
उड़ चला बादल नया
आँधियो के दरमियान
आसमान मुट्ठी मे लिए
और जहाँ कदमों तले
उड़ चला बादल नया
आँधियो के दरमियान
See Also - Umeed Hai By Jubin Nautiyal
About This Song
Song - Udd Chala
Album - Toolsi Das Junior
Singer - Sachet Tandon & Ujjwal Kashyap
Lyrics - Sawanand kirkire
Music - Daniel B. Georag
Label - T-Series
Released - April 13,2022
If You Like This Lyrics Don't Forget To Share This Post.