Tumheinn Apna Banana Hai Lyrics In Hindi
New Beautiful Song Tumhe Dil Me Basana Hai Tumhe Apna Banana Hai From Himesh Ke Dil Se Lyrics Sung By Salman Ali Written & Music Given By Himesh Reshmmiya From Music Label Is Himesh Reshmmiya Melodies.
Music Video
Tumhe Apna Banana Hai Lyrics
ना दिन में चैन ना रात को आराम
सुबह शाम बस तेरा ही नाम
तुम्हे दिल में बसाना है
तुम्हे दिल में बसाना है
तुम्हे अपना बनाना है
तुम्हे अपना बनाना है
तुमसे इश्क़ निभाना है
तुम्हे अपना बनाना है
तुम्हे अपना बनाना है
तेरे बिना है जीना मेरा है बेवजह
मेरी आशिक़ी का है तू आसरा
ए यारा जबसे तू है मुझको मिला
बस तेरी यादों का है सिलसिला
तुम्हे दिल में बसाना है
तुम्हे अपना बनाना है
तुम्हे अपना बनाना है
वो तेरी मेरी मुलाक़ातों का मौसम
जाता नही है मेरे दिल से वो आलम
बनके निशानी जल रहा है सीने में
हर पल तेरा इश्क़ आए मेरे हमदम
तेरे वास्ते है मेरी अर्ज़ियाँ
है तुझसे है मेरी सारी मनमर्ज़ियाँ
तेरे ही लिए मेरी सर्गोसिया
तू कर्दे मुककमल मेरी यारियाँ
तुम्हे दिल में बसाना है
तुम्हे अपना बनाना है
तुम्हे अपना बनाना है
तुम्हे दिल में बसाना है
तुम्हे अपना बनाना है
तुम्हे अपना बनाना है
तेरी गली में जबसे दुनिया बसाई
आँखों में सागर नमी दिल पे है छाई
भुज ना सकेगा तेरी यादों का लावा
साँसों में खुसबू तेरी है समाई
मेरी ये तड़प यह मेरी तिशनगी
है तुझसे ही अब तो मेरी बंदगी
ज़रा झाँक के देख ले दिल में तू
नज़र आएगी मेरी दीवानगी
तुम्हे दिल में बसाना है
तुम्हे अपना बनाना है
तुम्हे अपना बनाना है
तुम्हे दिल में बसाना है
तुम्हे अपना बनाना है
तुम्हे अपना बनाना है
See Also - Aadat Lyrics (Shahid Mallya)
About This Song
Song - Tumheinn Apna Banana Hai
Album - Himesh Ke Dil Se
Singer - Salman Ali
Lyrics - Himesh Reshmmiya
Music - Himesh Reshmmiya
Label - Himesh Reshmmiya Melodies