Tera Tha Tera Hoon Lyrics Hindi - Arjun Kaungo
Tera Tha Tera Rahoon Lyrics In Hindi - Sung By Arjun Kaungo & Luliya Vantur Songwriter is Kunaal Verma & Music Composer is Arjun Kaungo New Song Lyrics Avallbel Now New Lyrics Me.
Music Video
Tera Tha Tera Hoon Lyrics
तेरा था मैं तेरा हूँ
तेरा था मैं तेरा हूँ
ना मैं तुझे कह पाया
ना समझ पाई तू
तेरी थी मैं तेरी हूँ
तेरी थी मैं तेरी हूँ
ना मैं तुझे कह पायी
ना समझ पाया तू
हर लम्हा आती रहे
राहों में दूरियां
आखों में दर्द की तरह
आखों में दर्द की तरह
तेरा चेहरा छुपा छुपा रहा
तेरे जाने के बाद भी
खली है तेरी वह जगह
खली है तेरी वह जगह
हर जिस्म मैं तेरा मेरा रहा
जहाँ थी तस्वीर तेरी
तेरी थी मैं तेरी हूँ
तेरी थी मैं तेरी हूँ
चाहे तुझसे कभी
मैं कहूँ ना कहूँ
चाहे बदल गया जहाँ
तो क्या हुआ
तेरे लिए ये दिल मेरा
वही रहा
वह जाते जाते मुझे
जो तुमने थे फैसले दिए
है मेरे सरे आज भी
वह सम्हाल के रखे
मेरे साथे तेरा मेरे साथ तेरा
बस खाफ रहा बस खाफ रहा
तेरे नाम से दिल तेरे नाम से दिल
आबाद रहा आबाद रहा
मेरे साथे तेरा
बस खाफ रहा
तेरे नाम से दिल
आबाद रहा
तेरा था मैं तेरा हूँ
तेरा था मैं तेरा हूँ
चाहे तुझसे कभी
मैं कहूँ ना कहूँ
तेरे थी मैं तेरी हूँ
तेरी थी मैं तेरी हूँ
ना मैं तुझे कह पायी
ना समझ पाया तू
ये सच है जीना मुझे
तेरे बिन आगया
आखों में दर्द की तरह
आखों में दर्द की तरह
तेरा चेहरा छुपा छुपा रहा
तेरे जाने के बाद भी
मेरी आँखों से देख ना
पूछेगा तुझसे आईना
चेहरे का रंग है उड़ा उड़ा
फिर भी ना तकदीरे मेरी
तेरा था मैं तेरा हूँ
तेरा था मैं तेरा हूँ
चाहे तुझसे कभी
मैं कहूँ ना कहूँ
SEE ALSO - Tum Ankhon Se Batana - Dikshant
About This Song
Song - Tera Tha Tera Hoon
Singer - Arjun Kaungo & Luliya Vantur
Lyrics - Kunaal Vermaa
Music - Arjun kaungo
Feature - Arjun Kaungo & Luliya Vantur
Label - Zee Music Company
Thanks , If You Like This Lyrics Don't Forget To Share This Lyrics To Your Friends.