Tera Hi Rahoon Lyrics Hindi - Soham Naik & Nilakashi Neog
Bas Tera Hoon Main Tera Hi Rahoon Lyrics Hindi Soham Naik & Written By Sonu Saggu & Beautiful Music Produced By Aishwarya Tripathi.
Music Video
Tera Rahoon Lyrics
मैं ना जाने कहा हो गया गुम कही
 जब से नज़र तेरी आँखों से मिल गयी 
हाँ मैं ना जाने कहा हो गया गुम कही
 जब से नज़र तेरी आँखों से मिल गयी
 तेरी तारीफ करता हूँ रंग चाहतों के भरता हूँ
 क्या मुझे हो गया तुझे कैसे मैं कहूँ 
बाहों मे तेरी सोया ही रहूँ राहों मे तेरी खोया रहूँ 
बस तेरा हूँ मैं बस तेरा ही रहूँ 
डोरियाँ  तेरी दिल से बांध  लू 
छानबे बस तेरा हूं मे तेरा ही रहूँ 
तू ही तक़दीर है मेरी रांझा मे तक़दीर है तेरी
 सुबह से शाम तुझको पढ़ता ही रहूँ 
बाहो मे तेरी सोया ही रहूँ राहो मे तेरी खोया ही फ़िरू 
बस तेरा ही हूँ मैं तेरा ही रहूँ 
डोरियाँ  तेरे दिल से बांध लू 
छानबे बस तुझसे तुझको मांग लू 
बस तेरा ही हूँ मैं तेरा ही रहूँ
 बस तेरा हूँ मैं तेरा ही रहूँ 
 Assamese Lyrics
लिख दी है  जिंदगी नाम तेरे 
करदे एहसान तू ये 
कभी तू ना भूले ना डर के जामने से 
गुस्ताखि कभी जो हो जाये खफा
 तू हो जाये मनाऊ बोली तेरा  
गुन गुनाउ मेरा हर गीत भी तू है 
मेरा साज भी तू है हर पल धुन तेरी मैं सुनता ही रहूँ 
बाहों मे तेरी सोयी ही रहूँ राहो  तेरे खोयी रहूँ
 बस तेरी हूँ मैं तेरी ही रहूँ 
डोरियाँ  तेरे दिल से बांध लू 
छानबे तुझसे मांग लू 
बस तेरी हूँ मैं तेरी ही रहूँ
बस तेरी हूँ में तेरी ही रहूँ 
 बाहो मे तेरी सोया ही रहूँ 
ख्वाबो तेरे खोया ही फ़िरू  
बस तेरा हूँ मैं तेरा ही रहूँ 
डोरियाँ तेरे दिल से बांध लू 
छानबे तुझसे मांग लू 
बस तेरा हूँ मैं तेरा ही रहूँ 
बस तेरा हूँ मैं तेरा ही रहूँ 
 Assamese Lyrics
About This Song
Song Credits
Song - Tera Rahoon 
Singer - Soham Naik & Nilakashi Neog
Lyrics - Sonu Saggu
Music - Aishwarya Tripathi 
Label - CLAPBY
Feature - Nitupam Dhiningia & Richa Chetry 
Thank-You, I Hope Understand This Beautiful Lyrics , If Any Lyrics Correction You Can Contact Us .