JO Mujhe Deewana Kar De Lyrics Hindi - Tulsi Kumar
New Song 2022 Presenting By T-Series New Song Jo Mujhe Deewana Kar De Singers is Tulsi Kuamr & Manan Bhardwaj. Written & Music By Manan Bhardwaj. Featureing Rohit Khadelwal & Tulsi Kumar.
Music Video
JO Mujhe Deewana Kar De Lyrics
कह दे तू कह दे बस आज वो बात तेरी हो जाएगी
जब चला जाएगा वो किसको बोलेगी अकेली रह जाएगी
सच सच कह दे उसे कुछ ना छुपा तू
जो भी है दिल में तेरे सब कुछ बता दूँँ
उसे सच कैसे मैं बोलू हिम्मत है कहॉं और
कुछ बिन बोले वो समझ ऐसी किस्मत है कहाँ
जो मुझे दिवाना करदे मुझे ऐसा नशा करा दे
जब तक मै सजना बोलू मुझे तब तक तू पिला दे
जो मुझे दिवाना कर दे मुझे ऐसा नशा करा दे
जब तक मै सजना बोलू मुझे तब तक तू पिला दे
हॉंं आने वाली है बस बात वो जुबाान पे
बोल दूँँगी वीणेरे तेरे सब के सामने यहॉं पे
आने वाली है बस बात वो जुबान पे
बाेेल दूँँगी वीणेरे सब के सामने यहाँ पे
अब पूछ ना बस उससे कोई इतना क्यूँ वो रुढ़े है
ऐसे बनता है के जैसे इकलौता ही तृड़े है
अब कैसे बौलून उसको
जो मुझे तीन साल से कहना है
मुझे ले जाये उठा के वो
मुझे उसके साथ ही रहना है
मेरी चाहत कोई उसको कानो में जाके बता दे
जब तक वो है ना बोले उस तब तक तू पिला दे
जो मुझे दीवाना कर दे मुझसे ऐसा नशा करा दे
जब तक मैं सजना बोलू
मुझे तक तक तू पिला दे
रखे है मैंने भी तुझसे छुपा के
चोरी किए थे माने जो बही सितारे
सोचा था दूंगा तुझको मैं उसस दिन
नाम तो मेरा जब खुलके पुकारे
लो पुकारे नाम तुम्हारा जो भी चुराया है
हवाले मेरे कर दो तोड़ के ला दो मुझे तारे
ओ सारे और लाके उनको मेरी जेबों मैं भर दो
ये सारे के सारे तारे वैसे तो है बड़े प्यारे
थोड़े से मैं भी रख लूँ चंद के पास है सारे
यह चंदा और यह तारे सारे के सारे तुम्हारे
तू बोले तो आसमान भी मानीं नाम कर दूँ तुम्हारे
जो मुझे दीवाना कर दे मुझसे ऐसा नशा करा दे
जब तक मैं सजना बोला मुझे तक तक तू पिला दे
जो मुझे दीवाना कर दे मुझसे ऐसा नशा करा दे
जब तक मैं सजना बोला मुझे तक तक तू पिला दे
कह दे तू कह दे कह दे तू कह दे
About This Song
Song Credits
Song - Jo Mujhe Deewana kar De
Singer - Tulsi Kumar & Manan Bhardwaj
Lyrics & Music - Manan Bhardwaj
Label - T- Series
Feature - Tulsi Kumar & Rohit Khandelwal
Released - April 7, 2022
I Hope Understand This Lyrics , Share This Lyrics To Your Friends.