Aadat Lyrics Hindi - Shahid Mallya & Prateeksha Shrivastava
Ke Aadat Ban Gaye Ho Tum Song Lyrics Sung By Beautiful Voice Shahid Mallya , Presented By Original Music Gang , Written By Jamil Ahmed.
Aadat Music Video
Aadat Lyrics Hindi
मेरे एहसास मे तुम हो
मेरे हर सांस मे तुम हो
मैं तुमसे दूर ही कब हूँ
हमेशा पास में तुम हो
जिसे अब छोड़ना मुश्किल
जिसे अब छोड़ना मुश्किल
वो आदत बन गए हो तुम
मैं चाहू बेपनाह जिसको
वो चाहत बन गए हो तुम
के आदत बन गए हो तुम
के चाहत बन ज्ञे हो तुम
के आदत बन गए हो तुम
हा चाहत बन गए हो तुम
हो तुम्हें मांगा है कुदरत से
सदा अपनी दुआओं में
बसे रहते हो बस तुम्ही तुम
हाये सदा मेरी निगाहों में
नहीं भरता कभी ये दिल
वो हसरत बन गए हो तुम
जिसे अब छोडना मुश्किल
वो आदत बन गए हो तुम
के आदत बन गए हो तुम
के चाहत बन गए हो तुम
के आदत बन गए हो तुम
हा चाहत बन गए है तुम
कभी ना भूख पाएगी
कोई भी दूरिया हमको
जुदा कर पाएगी ना अब
ना ये मजबूरीयन हमको
बदलना वक़्त भी पाये
बदलना वक़्त भी पाये
वो किस्मत बन गए हो तुम
मैं चाहु बेपनहा जिसको
वो चाहत बन गए हो तुम
वो आदत बन गए हो तुम
वो चाहत बन गए हो तुम
वो आदत बन गए हो तुम
वो चाहत बन गए हो तुम