Tera Rahoon Lyrics - New Indian Pop Songs
Song | Tera Rahoon |
---|---|
Singer | Amit Mishra |
Genre | Indian Pop |
Lyrics | Pankaj Dixit |
Music | Manish S Sharmaa |
Featured | Varun Kapoor & Srishti Jain |
Music Label | Cinecraft Studio |
Tera Rahoon Lyrics Hindi
है आईना तू मेरे ख्वाब का
ना हो खतम ये सफर प्यार का
रहता ना खामोश अब दिल ये मेरा
करता है हर पल ये ज़िक्र तेरा
समंदर सा बहता हूँ
खुद मे ना रहता हूँ
जीने की बस एक तू है वजह
ले आज तुझसे कहू
तेरा ही तेरा रहूँ
बन जा तू बारिश मेरी
भीगा मैं तुझमे रहूँ
ले आज तुझमे कहू
तेरा ही तेरा रहूँ
बन जा तू बारिश मेरी
भीगा मैं तुझमे रहूँ
तुझको पाया तो सारी मुरादे
मेरी पल भर मे पूरी हुई
तुझको पाया तो सारी मुरादे
मेरी पल भर मे पूरी हुई
मेरी हिस्से की सारी नामजे
मेरे हिस्सो मे तेरे ही की
तेरे बिन तन्हा तन्हा सारी रातें है
तेरे बिन फीकी फीकी ये बरसाते है
मेरे दिल का घर तू है मेरा शहर तू है
रातों का मेरा तू ही सुकून
ले आज तुझसे कहूँ
तेरा ही तेरा रहूँ
बन जा तू बारिश मेरी
भीगा में तुझमे रहूँ
ले आज तुझसे कहूँ
तेरा ही तेरा रहूँ
बन जा तू बारिश मेरी
भीगा मैं तुझमे रहूँ
Music Video
Thanks, I Hope Understand This Beautiful Lyrics .