Pyaar Hai Lyrics Hindi Song By Payal Dev
Pyaar Hai Lyrics Hindi Sung By Payal Dev & Altamash Faridi , Written By Rashmi Virag From The Music Label Is Apni Dhun. Presenting New Song Lyrics By New Lyrics Me.
Song Credits
Song - Pyaar Hai
Singer - Payal Dev & Altamash Faridi
Lyrics - Rashmi Virag
Music Composer - Payal Dev
Label - Apni Dhun
Pyaar Hai Lyrics
सोचा था की कह भी दू
फिर ये सोचा ना कहू
बिन तुम्हारे तुम ही बोलो
कैसे मैं जीऊँ ये मेरी ज़िंदगी
नाम कैसी लिखी
इसे से ज़्यादा बोलो मैं क्या करू
तुमसे प्यार है प्यार है प्यार है हमको
ना जाने बातें क्यूँ नहीं कह सकी तुमको
तुमसे प्यार है प्यार है प्यार है हमको
ना जाने क्यू नहीं कह सकी बात ये तुमको
अँखिया मे तेरे मुझे सपने दिखे
रात दिन मेरा ही ख्वाब चले
दिल मे ये रखना मुझको बाहर न लाना
कही न लगा दे कोई नज़र ये ज़माना
तुमसे प्यार है तुमसे प्यार है प्यार है हमको
ना जाने बात क्यूँ नहीं कह सकी तुमको
धीरे धीरे बदता जाये ये तुम्हारा
चैन से बैठे दिल ये हमारा
ज़ोर ज़ोर से धड़के देख के ये तुमको
देर तक तड़पे दिल ये बेचारा
दर्द में भी खुशी दिल को मेरी मिले
इससे ज़्यादा बोलू मैं क्या कहू
तुमसे प्यार है प्यार है प्यार है हमको
ना जाने बात ये क्यू नहीं कह सकी तुमको
तुमसे प्यार है प्यार है प्यार है हमको
ना जाने बात ये क्यू नहीं कह सकी तुमको