Mulakaatein Lyrics In Hindi - Utkarsh Saxena
Music Video
Mulakaatein Lyrics Hindi
मुझसे मोहब्बत की ना कभी तू
दिल में जगह तूने दे दी किसी को
मुझसे मोहब्बत की ना कभी तू
दिल में जगह तूने दे दी किसी को
तू तो निकली बेवफा
तूने दी क्यूँ ये सजा
हा मैं जिस से डरता था
वही तूने कर दिया
मुलाकातें मुझे वो सब
क्यूँ याद में आये
वो बरसातें मुझे क्यूँ अब
यूँ तन्हा रुलाये
मुलाकातें मुझे वो सब
क्यूँ याद में आये
वो बरसातें मुझे क्यूँ अब
यूँ तन्हा रुलाये
तुम नहीं थे हमारे
हमने ये जान लिया है
अबसे तुमको पराया
इस दिल ने मान लिया है
तुम नहीं थे हमारे
हमने ये जान लिया है
अबसे तुमको पराया
इस दिल ने मान लिया है
ना चाहु फिर भी क्यूँ तुझको
दिल ने मेरे याद किया है
तेरे खातिर ना जाने क्यूँ
खुद को बर्बाद किया है
ना चाहु फिर भी क्यूँ तुझको
दिल ने मेरे याद किया है
तेरे खातिर ना जाने क्यूँ
खुद को बर्बाद किया है
वो तुम ही दर्द-ए-दिल की वजह
क्यूँ दे दी मुझको ऐसी सजा
हा मैं जिस से डरता था
वही तूने कर दिया
मुलाकातें मुझे वो सब
क्यूँ याद में आये
वो बरसातें मुझे क्यूँ अब
यूँ तन्हा रुलाये
मुलाकातें मुझे वो सब
क्यूँ याद में आये
वो बरसातें मुझे क्यूँ अब
यूँ तन्हा रुलाये
बेवफाई क्यूँ करी तूने
बेवफाई क्यूँ करी तूने
बेवफाई क्यूँ करी तूने
बेवफाई क्यूँ करी तूने
बेवफाई क्यूँ करी तूने
बेवफाई क्यूँ करी तूने
बेवफा
Mulakaatein Lyrics English
Song Credits
Song - Mulakaatein
Singer - Utkarsh Saxena
Lyrics - Ritik Chohuhan
Music - Rikik Chohuhan
Label - Zee Music Company
Released - January 25, 2022