Kya Yehi Pyar Hai Lyrics (Hindi) - Armaan Malik
New Song Kya Yehi Pyar Hai Lyrics IN Hindi Sung By Soulful Voice Armaan Malik & Music Given By Amaal Malik , Song Writer Is Rashmi Virag From Music Label Is T - Series, Original Lyrics By Anand Bakshi.
Music Video
Song Credits
Song | Kya Yehi Pyar Hai |
---|---|
Singer | Armaan Malik |
Music | Amaal Mallik |
Lyrics | Rashmi Virag |
Music Label | T - Series |
Original Singer | Kishore Kumar & Lata Mangeshkar |
Original Music | RD Burman |
Kya Yehi Pyar Hai Lyrics
ना जागा ना सोया कहा हूँ मैं खोया
समझ मे ना आता कुछ भी लेकिन
तुम्हारे बिना भी है एक सांस लेना
है मेरे लिए अब तो नामुमकिन
चलता ही रहता है तेरी ओर दिल
एक पल भी ठहरता नहीं
क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है
क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है
बिन तेरे बिन कही लगता नहीं
वक़्त गुजरता नहीं
क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है
मैं तेरी हर बात मे हाँ मे हाँ मिलता हूँ
मैं तेरी हर बात मे हाँ मे हाँ मिलता हूँ
तू जहां भी जाती है में वही पे आता हूँ
मैं वही पे आता हूँ
धड़का है ऐसा दिल सम्हाले समहालता नहीं
क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है
क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है
तोड़ना चाहोगे जो दिल कह देना हमसे एक दफा
तोड़ना चाहोगे जो चाहोगे दिल कह देना हमसे एक दफा
तुमको मना मैं ना कर पाऊँगा आसम्लो लो मेरी वफा
आस्मलों मेरी वफा
तेरे सिवा और हुमे अपना क्यूँ लगता नहीं
क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है
क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है
बिन तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक़्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है
New Lyrics Me
newlyricsme.blogspot.com
Thanks, I Hope Understand This Lyrics.