Impossible Lyrics Hindi Sung By Anshuman Paliwal
Impossible lyrics anshuman paliwal New Song Lyrics & Inspirational Songs 2022 , Sung & Written By Anshuman Paliwal , Music Given By Mandeep Chahun From The Music Label Is Anshuman Paliwal.
Music Video
Impossible Lyrics Hindi
कम उम्र मे शादी फिर होगी बर्बादी
एक छोटी सी कार और जिंदगी बेकार
मिडिल क्लास बन के तू मर जाएगा यार
तू बात मेरी मान और लगा दे जान
कुछ करने की ठान होगी तेरी पहचान
तारीफ सुनेगे कान मिलेगी इज्जत और शाम
जब जाएगेंं तेरे प्रान तो दुनिया करे सलाम
जैसे अटल और कलाम मचा दे तू धमाल
टाटा बिडला या महिन्द्रा खाली या अभिनव बिन्द्रा
प्रियंका चोपड़ा हिमदास सुनिल क्षेत्री राज
मोदी धोनी और विराट सचीन द्रवीद या सहवाग
सोनू निगम और नवाज मिल्खा सिंघ गुरदास मान
संघु ओर रहमान या फिर शाहरूख और सलमान
गिना दूॅ कितने नाम तू खुद बनेगा महान
बस करते जा अच्छे काम मेरे रैप करेगा याद
और देगा मुझको दाद बोल उठेगा तेरा इमान
सच बोल था अंशुमान
इमपोसिबल भी कहता है
आय एम पासिबल
हौसले कर ले बुलंद
इवरिदिंग इज पासिबल
इमपासिबल भी कहता है
आई एम पासिबल
तेरे अपने तुझेे रूठेगे जब सपने तेरे टूटेगे
तुझे पे ताने कसेगे और सब लोग तुझपे हँँसेगे
अन्दर से खुद को कोसेगा और बाल जोर से नोचेगा
खुद से ऑंसू पोछेगा तू 100 बार ये सोचेगा
कदर ना कि मैने टाइम की
क्यो सिगरेट और वाइन पी
हार्डवर्क से उबा था लडकी से चैट मे डूबा था
रात रात तक जगा था लडकी के पीछे भागा था
सपनो से मंजिले फेेर लिया आलस ने मुझे घेर लिया
जब लाइफ मेरी रिस्की थी
मेरे हाथ मे तब तो व्हीस्की थी
औरो को देखके तडपेगा
खुद कामयाबी को तरसेगा
पर तेरा बादल ना बरसेगा
इमपाेसिबल भी कहता है
आई एम पासिबल
हौसले कर ले बुंलद
एवरिदिंग इज पासिबल
इमपाेसिबल भी कहता है
आई एम पासिबल
अब बोल भी क्या करना है घर जमाई बनके रहना है
दुनिया ताने सहना है बीवी के दम पे पलना है
दहेज की गाडी से चलना है निठल्ला बन के जीना है
चंदा माँँग के पीना है नामर्दो वाला सीना है तुझे ना सुकुन
होगी खुद कि ना जब आय होगी फोकत कि तेरी राय होगी
तपरी की सुत्ता चाय होगी बातें झंडु बाम होगी
ओरो के घर पे शाम होगी तू घुमेगा
जब स्कूटी पे तेरा एटिटयुड मेरी जूती पे
बाते मेरी चुभती है
तो अलास से तू छुट्टी ले भुसा निकल तू बुध्दी से
तकदीर है तेरी मुट्ठी मे सुलिहा दे
अब अपनी इज्जत खाेज दूँ खुद को ही देगा दोष तू
बाेल कैसे उठेगा बाेझ तू घुट घुट के मरेगा राेज तू
छोटे ध्यान से सोच तू छोटे ध्यान से सोच तू
इम्पासिबल भी कहता है
आई एम पाेसिबल
होसले कर ले बुलंद
इवरिदिंग इज पासिबल
इमपासिबल भी कहता है
आई एम पासिबल
आफत की कलम से
और मेरे कर्म से अंशुमान
Song Credits
Song - Impossible
Singer - Anshuman Paliwal & Shubham Sharma
Lyrics - Anshuman Paliwal
Music - Mandeep Chahun
Label - Anshuman Paliwal
Thanks , Share This Lyrics Your Friends.