Rab Ne Milayi Dhadkan Song Lyrics Hindi
Rab Ne Milayi Dhadkan Song Is Sung By Devrath Sharma , Written By Devrath Sharma & Dheeraj Kumar , Music Given By BadAsh & Composed By Devrath Sharma.
Song Credits
Song - Rab Ne Milayi Dhadkan
Singer - Devrath Sharma
Lyrics - Devrath Sharma & Dheeraj Kumar
Music - BadAsh
Label - Qalb Entertainment
Rab Ne MIlayi Dhadkan Lyrics
ये ज़मीन आसमा दो जहां सब गवाह हो गए
धडकनों के धागे बंधे दोनों दिल खुशनुमा हो गए
रहनूमा हुए इश्क़ के ना मे वफा हो गए
दो लम्हे मिले मिलके दास्तान हो गए
निभाने लगे धड़कन धड़कन जताने लगे
धड़कन धड़कन इश्क़ तेरा
निभाना लगी धड़कन धड़कन जताने लगी
धड़कन धड़कन इश्क़ तेरा
साँसो को चूम के धड़कन पिघल गयी
चाहत का रंग चढ़ा दुनिया बदल गयी
नींदो का सिलसिला आंखो से दूर है
देखा है जबसे तुझे तेरा सुरूर है
यह हवा ये फिजा ये समा सबनुमा हो गए
धड़कन के धागे बंधे दोनों दिल हो गए
रहनूमा हुए इश्क़ के नामे वफा हो गए
दो लम्हे मिले मिलकेएक दास्तां हो गए
निभाने लगी धड़कन निभाने लगी धड़कन
जताने लगी धड़कन धड़कन इश्क़ तेरा
निभाने लगी धड़कन धड़कन
जताने लगी धड़कन धड़कन इश्क़ तेरा
पालको को थम के सपने सवर तू
अपनी निघहो से सदका उतार दूँ
तेरे दीदार से दिल को करार दूँ
आजा मेरे रूबरू इम्तहान ये प्यार दूँ
इश्क़ के नूर के डूब के पशमीना हो गए
धड़कन के धागे मे बंधे दोनों दिल आईना हो गए
रहनूमा हुए इश्क़ केनामे वफा हो गए
दो लम्हे मिले मिलके दास्तान हो गए
रब ने ये मिलाई ये धड़कन देती है
दिलो की सगाई ये धड़कन देती ये गवाही धड़कन
रब ने मिलयी है है ये धड़कन देती है
दिलो की सगाई ये हर धड़कन देती ये गवाही धड़कन
Music Video