Kya Ye Khwaab Hai Lyrics Hindi - Shahid Mallya
Kya Ye Khwaab Lyrics Hindi Sung By Shahid Mallya , Wriiten By Laxman Singh & Music By Vinod Solanki , The Music Label Is Shivpreet Entertainment.
Song Credits
Song - Kya Ye Khwaab Hai
Singer - Shahid Mallya
Lyrics - Laxman Singh
Music - Vinod Solanki
Label - Shivpreet Entertainment
Kya Ye Khwaab Hai Lyrics
क्या ये ख्वाब है या हक़ीक़त है
क्या ये ख्वाब है या हक़ीक़त है
सब कुछ मिल गया दिल मेरा खिल गया
सब कुछ मिल गया दिल मेरा खिल गया
क्या ये ख्वाब है
हम्म जब से है देखा जाने तमन्ना
जीने की मुझको तमन्ना हुई
आई हो जबसे जीवन मे मेरे
संवार गयी ज़िंदगानी मेरी
शाम सवेरे फूलो का खिलना
दो दिलो का जैसे हो मिलना
जागा हूँ या सोया हुआ हूँ
कोई बताए के मैं कहाँ हूँ
क्या यह ख्वाब है या हक़ीक़त है
सब कुछ मिल गया दिल मेरा खिल गया
ओ सब कुछ मिल गया दिल मेरा खिल गया
क्या ये ख्वाब है
कहीं किसी की नज़र लगे ना
करे खुदा ना हमको जुदा
रहे सलामत प्यार की दुनिया यही दुआ है मेरे खुदा
है खूबसूरत प्यार तेरा उसपे नहीं कम प्यार मेरा
साज ए दिल पर मैं गा रहा हूँ तुझको ही गुनगुना रहा हूँ
क्या यह ख्वाब है या हक़ीक़त है
सब कुछ मिल गया दिल मेरा खिल गया
ओ ओ सब कुछ मिल गया दिल मेरा खिल गया
क्या यह ख्वाब है ख्वाब है ख्वाब है ख्वाब है