Choti Choti Galtiyan Lyrics Hindi - Papon
Song Credits
Choti Choti Galtiyan Lyrics Hindi
तेरे बिन आधा तेरे संग ज़्यादा
लगा मुझे मेरा जहां
दिल सीधा साधा कर बैठा वादा
तेरे बिना जाऊ कहाँ
हो लाखों तकरारें होंगी सौ सौ दरारें होंगी
पर कभी ना होंगी दूरियाँ
छोटी छोटी तेरी गलतियाँ
मंजूर है छोटी छोटी तेरी गलतियाँ
हो खूबियों के जैसी लग रही है दिल को
है जो यह तेरी खामिया
हो छोटी छोटी तेरी गलतियाँ
मजूर है छोटी छोटी तेरी गलतियाँ
तेरी सादगी अच्छी लगती है मुझे
तेरी झूठी बात सच्ची लगती है मुझे
तेरे संग बंधे है जन्मो के धागे
बाकी हर दोर काछी लगी है मुझे
चुना तुझे है लाखों मे रखूँगा मैं सर आँखों पे
तेरी सारी गुस्ताखियाँ
छोटी छोटी तेरी गलतियाँ
मंजूर है छोटी छोटी तेरी गलतियाँ
हो खूबियों के जैसी लग रही है दिल को
है जो यह तेरी खामियान
हो छोटी छोटी गलतियाँ
मंजूर है छोटी छोटी तेरी गलतियाँ
हर एक सांस मेरी तेरे वास्ते है
एक बार तुझ तक मेरे रास्ते है
दिल तेरे दिल के करीब आ गया है
अब फ़ासलों सब फांसलें है
दुनिया मांगे चाँदी सोना मुझे बस तेरा होना
मांगु मैं तो तेरी यारियाँ
छोटी छोटी तेरी गलतियाँ
मंजूर है छोटी छोटी तेरी गलतियाँ
हो खूबियाँ के जैसी लग रही है दिल को
है जो यह तेरी खामियाँ
हम्म छोटी छोटी तेरी गलतियाँ
मंजूर है छोटी छोटी तेरी गलतियाँ
Music Videos
