Arijit Singh New Song 2022 - Atak Gaya Lyrics Hindi
New Song Atak Gaya Hai Lyrics , Atak Gaya Lyrics In Hindi, New Lyrics Arijit Singh , Amit Trivedi, Badhaai Do Lyrics In Hindi. Written By Varun Grover.
Song Credits
Junglee Picture Presents ,
Song - Atak Gaya
Album - Badhaai Do
Singer - Arijit Singh & Rupali Moghe
Lyrics - Varun Grover
Music - Amit Tridev
Label - Zee Music Company
Atak Gaya Lyrics In Hindi
जब जब चलते चलते राह मुड़े
जब जुगनू मूढ़ी खोल उड़े
जब नैना तोड़े रूल सभी
और खुलके करले भूल सभी भूल सभी
तो अटक गया है
ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है
ये मन अटक गया है
तो अटक गया
ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है
ये मन अटक गया है
कभी झील है कभी तू
यादों की नाव है
तू ही दिल का किनारा मेरा
कभी धूप है तू
और कभी तारों की छाव है
सारा ही सहारा मेरा
जब बाकी दुनिया धुंधली लगे
जब रात भी उजली उजली लगे
जब दिल को दुआ मालूम पड़े
और धड़कन छट से
बूम करे बूम करे
तो अटक गया
ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है
ये मन अटक गया है
तो अटक गया
ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है
ये मन अटक गया है
अटका जावे अटका जावे
सिलसिला प्रेम का
तो हाथ पे रखे
बुलबुला प्रेम का
अटका जावे अटका जावे
सिलसिला प्रेम का
तो हाथ पे रखे
बुलबुला प्रेम का
ये बुलबुला प्रेम का
Music Video Of Atak Gaya - Arijit Singh
Atak Gaya Lyrics English
FAQ's This Song
Who Is Singer Of Atak Gaya Song ?
Atak Gaya Sung By Arijit Singh.
Who Is Write Of The Song Atak Gaya ?
Atak Gaya Written By Varun Grover.